Votes are being cast for Ladakh Autonomous Hill Development Council on Thursday. Ladakh BJP Chief and MP Jamyang Sering Namgyal also cast his vote this morning. Let us know that voting is going on in 26 seats for the Leh Regional Council election. In this election, there is a triangular contest between BJP, Congress and Aam Aadmi Party.
लद्दाख स्वायत्त पहाड़ी विकास परिषद के लिए आज यानी गुरुवार को वोट डाले जा रहे हैं. लद्दाख बीजेपी के चीफ और सांसद जामयांग सेरिंग नामग्याल भी आज सुबह अपना वोट डाला. बता दें कि लेह क्षेत्रीय परिषद चुनाव के लिए 26 सीटों पर मतदान हो रहा है. इस चुनाव में इसमें बीजेपी, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच त्रिकोणीय मुकाबला है.
#LAHDCElection2020 #JamyangTseringNamgyal #BJP